पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में लायें सुधार, कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : केन्द्रीय मंत्री
जैसलमेर, 7 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने पोकरण एवं जैसलमेर क्षेत्र में अतिवृश्टि से हुए नुकसान का सर्वें कर शीघ्र ही पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा फलसूण्ड एवं फूलासर क्षेत्र में जहां भी वर्षाती पानी का भराव है वहां सिंचाई अभियन्ताओं का सहयोग लेकर शीघ्र ही पानी निकासी कराने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी हिदायत दी कि अतिवृष्टि से प्रभावित कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित करें।
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत शनिवार को पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिये। बैठक में जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला कलक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विष्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनीराम बागड़िया, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, शैतानसिंह राठौड़, समाजसेवी चन्द्रप्रकाश सारदा, पूर्व प्रधान सुनिता भाटी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बैठक में अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों के साथ ही जिन किसानों की फसलें नुकसान हुई है उसके बारे में अधिकारियों से फीडबेक लिया एवं जिला कलक्टर को कहा कि वे अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की शीघ्र ही गिरदावरी करावें। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने बताया कि 15 अगस्त से गिरदावरी का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है एवं शीघ्र ही गिरदावरी करवा दी जायेगी। केन्द्रीय मंत्री ने अतिवृष्टि के कारण पशुधन का नुकसान हुआ है उसका भी सर्वेे करवाकर सहायता दिलाने की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।
केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में जिले की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के प्रति काफी नाराजगी जताई एवं अधीक्षण अभियन्ता जलदाय व विद्युत को सख्त निर्देश दिये कि वे अपनी कार्यषैली में सुधार लायें एवं लोगों को समय पर पीने का पानी व विद्युत सप्लाई उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने पेयजल विभाग की मैन राईजिंग लाईन से चोरी कर पानी लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पर जोर दिया एवं पुलिस अधीक्षक को कहा कि वे ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लावें। उन्होने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये वे ट्रªांसफॉर्मर रिप्लेसमेंट समय पर करवा कर किसानों को राहत दें। उन्होने एफआरटी टीम को भी मुश्तैद करने के साथ ही उनकी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिये।
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बैठक से पूर्व पंचायत समिति परिसर में नव निर्मित सभा भवन व उसमें बनाये गये विभिन्न नये अनुभागों का फीता काटकर एवं अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया। केन्द्रीय मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियों ने इसका अवलोकन किया एवं कहा कि आधुनिक तरीके से बनाये गये अनुभागों में बैठकर और अधिक मुश्तैदी से कार्य करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।