तीन दिवसीय उदयपुर यात्रा के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ली विदाई

तीन दिवसीय उदयपुर यात्रा के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ली विदाई
WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय उदयपुर यात्रा के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ली विदाई


उदयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल मार्गदर्शक के रूप में सोमवार को अपने तीन दिवसीय उदयपुर यात्रा के समापन पश्चात प्राप्त दिल्ली प्रस्थान किया।

हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे तीन दिवसीय प्रवास पर ग्रामीण अंचल में उन्हें जनता से रूबरू होने और एक अच्छे अनुभव का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दूरस्थ ग्रामीण आदिवासी इलाके तक सीधा पहुंचाने एवं लाभार्थियों को बिना किसी बिचौलिए के लाभ मिलने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि मोदी सरकार का अंत्योदय का सपना पूर्ण होने जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, शहर विधायक ताराचंद जैन, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, उप महापौर पारस सिंघवी, शहर जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़, शहर जिला उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story