भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद जोधपुर पहुंचे चौधरी का जोरदार स्वागत

भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद जोधपुर पहुंचे चौधरी का जोरदार स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद जोधपुर पहुंचे चौधरी का जोरदार स्वागत


जोधपुर, 06 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा से लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को पहली बार जोधपुर आए। यहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने यहां प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए और इसके बाद अपने ससंदीय क्षेत्र के लिए रवाना हुए।

संसदीय क्षेत्र बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा से टिकट की घोषणा के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में देव दर्शन यात्रा के माध्यम से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी आज सुबह विमान मार्ग से जोधपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का काफिला एयरपोर्ट से रवाना होकर भगत की कोठी स्थित वीर तेजाजी मंदिर और पाल बालाजी मंदिर पहुंचा। मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का काफिला यहां से बाईपास होते हुए संसदीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया। यहां पर रास्ते में जगह-जगह पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित आमजन की ओर से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story