देश में नए कानून आमजन के लिए सुविधाजनक साबित होंगे : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम
बीकानेर, 7 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि कानून आमजन के लिए सुविधाजन साबित होंगे। अब एफआईआर दर्ज कराना भी आसान हो जाएगा। कोई भी अपने घर बैठकर भी एफआईआर दर्ज करा सकेगा। जीरो एफआईआर में जब पहले आदमी पिलर टूट पिलर दौड़ता रहता था। ऐसी समस्याएं सामने आई तो इसका हल जीरो एफआईआर ही था। अब कोई भी आदमी घर से ही एफआईआर दर्ज करा सकेगा, जो सीधे ई-पोर्टल के माध्यम से संबंधित थानों में चली जाएगी। थाना मामले की जांच करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि कानून बदलने के लिए लगातार मांग उठ रही थी। सभी के सुझावों के आधार पर नए कानून बनाए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल रविवार को बीकानेर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
नये कानून आमजन के लिए सुविधाजनक है। उन्होंने कहा कि नए कानून बनाने के लिए वर्ष 2019 से काम शुरू किया था। इसके लिए जजों, वकीलों, लॉ कॉलेज, सांसद और आमजन से भी राय मांगी गई है। इसके बाद इसमें तीन-चार संशोधन किए गए हैं, जो देश काल परिस्थिति के अनुरुप है। इससे पूर्व पांच शहरों में वर्कशॉप भी की। इसमें दिल्ली, चैन्नई, मुम्बई, गुवाहाटी और कोलकाता में वर्कशॉप भी हुई।
बजट में साकार होगी विकसित भारत की कल्पना…
आने वाले केन्द्रीय बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि इसके लिए 22 जुलाई को बजट सत्र शुरू होगा और 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। यह विकसित भारत की परिकल्पना संकल्पना पर आधारित बजट होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीकानेर भारत का सोलर हब बनेगा। सिरेमिक हब भी बनेगा।
चौथी बार लोकसभा सांसद बनने और दूसरी बार कानून मंत्री बने अर्जुनराम मेघवाल के रविवार सुबह बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन और उनके आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया। आज सुबह से ही व्यास कॉलोनी स्थित मेघवाल के आवास पर समर्थकों के आने का सिलसिला जारी रहा। लोग गुलदस्ता भेंट कर बधाइयां दे रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।