राष्ट्रहित और जनहित के प्रति समर्पण के कारण देश और प्रदेश में चल रही है मोदी की गारंटी : कैलाश चौधरी

राष्ट्रहित और जनहित के प्रति समर्पण के कारण देश और प्रदेश में चल रही है मोदी की गारंटी : कैलाश चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रहित और जनहित के प्रति समर्पण के कारण देश और प्रदेश में चल रही है मोदी की गारंटी : कैलाश चौधरी


बाड़मेर, 28 दिसंबर (हि.स.)। देशभर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र की पचपदरा और सिवाना विधानसभाओं में विभिन्न स्थानों पर आयोजित जनकल्याणकारी शिविरों में सम्मिलित हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित इंजन कल्याणकारी शिविरों एवं प्रदर्शनी स्थलों में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और आमजन को योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रमों में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी और सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित रहे। कार्यक्रमों के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकारियों की ओर से पात्रता पूरी करने वाले नागरिकों का रजिस्ट्रेशन कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों से लगातार राष्ट्रहित रहते हैं। जनहित में कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की हर योजना गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के सर्वांगीण विकास और कल्याण को केंद्र में रखकर बनाई गई है। जिनकी कोई नहीं सुनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतिम पंक्ति के आम आदमी को लाभान्वित किया जा रहा है। केंद्र सरकार की हर योजना अंतिम पंक्ति में खड़े आमजन के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी सोच को समर्थन देते हुए राजस्थान की जनता ने भी डबल इंजन सरकार को पूर्ण बहुमत का समर्थन दिया है। निश्चित रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में भी देश और प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर मोहर लगाएगी, क्योंकि आज की तारीख में देश और प्रदेश में केवल एक ही गारंटी चलती है वह है मोदी की गारंटी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story