केन्द्रीय मंत्री गडकरी व सीएम भजनलाल सोमवार को उदयपुर में
उदयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को उदयपुर आएंगे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री गडकरी राजस्थान की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं 2500 करोड़ रुपये से अधिक की हैं। गडकरी दोपहर साढ़े बारह बजे डबोक एयरपोर्ट के पास रूपी रिसोर्ट मैदान में इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे।
समारोह में सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक, राज्यमंत्री संजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, झालावाड़ सांसद दुष्यंत कुमार, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, भीलवाड़ा सांसद सुभाषचन्द्र बहेड़िया और जालौर सांसद देवजी पटेल भी शामिल होंगे।
इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण :
गडकरी कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़-उदयपुर खंड के सिक्स लेन निर्माण, ब्यावर-आसींद खंड के दो लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण, आसींद-मांडल खंड के 2 लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण, ब्यावर-गोमती खंड बाघाना से मादा की बस्सी 4 लेन निर्माण, भंवरासिया से मोडी-कुराबड़ सड़क एमडीआर-150 के चौड़ीकरण का लोकार्पण करेंगे।
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास :
इसी तरह, गडकरी गागरिया-मुनाबाव खंड के 2 लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण, सांचौर शहर में एलिवेटेड राजमार्ग निर्माण, साकरोदा-मेनार सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, बालूखल से अमलवाडा-अली-मौखमपुरा सड़क के चौड़ाईकरण कार्य, घणोली-देलवाड़ा सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, चेनपुरा फाटक, झिलाई फाटक टोंक, रीको फाटक भरतपुर, हिण्डौन फाटक, हरसोली फाटक, डबल फाटक अलवर, सांचोर फाटक पर सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर सात पुलों के निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।