केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कौशल विकास रथ को दिखाई हरी झंडी
भरतपुर, 22 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी रविवार को भरतपुर पहुंचे। यहां चौधरी ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि इस पर कैबिनेट ने मोहर भी लगा दी है। लेकिन अभी देश नहीं जानता कि उसकी रूपरेखा क्या है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की अध्यक्षता में कमेटी ने अध्ययन किया। उससे पहले लॉ कमीशन के लिए एक रिपोर्ट आई है। इसमें अभी कई तकनीकी पहलू हैं। इसमें संविधान संशोधन की भी आवश्यकता होगी। जब इस चीज को लेकर सदन में मसौदा तैयार होगा। तब देश के साथ इसकी चर्चा होगी, लेकिन इस बारे में अभी कहना बहुत जल्दी होगी। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन जीत दर्ज करेगा। इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि, चुनाव में जनता तय करेगी, मेरे तय करने से कुछ नहीं होगा। जहां तक जाट समुदाय के भाजपा से नाराज होने की बात है तो, यह समाज का फैसला है। समाज में ऐसा कोई फैसला नहीं करना होता कि किस पार्टी को सपोर्ट करना है। आजकल हर वोटर खुद मंथन करता है। आजकल एक परिवार के सभी सदस्यों की भी वोट एक जगह नहीं पड़ते।
जयंत चौधरी ने कौशल विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो पूरे जिले में जाएगा और छात्र-छात्राओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देगा। यह एक महीने तक पूरे जिले में रथ घूमेगा। शिक्षण संस्थानों में जहां नौजवान पढ़ रहे हैं उनके बीच जाकर मंत्रालय की अनेक योजनाआें का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।