ईडी कार्रवाई पर सीएम गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का पलटवार

WhatsApp Channel Join Now
ईडी कार्रवाई पर सीएम गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का पलटवार


बीकानेर, 3 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में हो रहे प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर बार-बार राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की जा रही बयानबाजी पर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जु़नराम मेघवाल मीडिया के समक्ष पलटवार हुए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सीएम संवैधानिक पद पर बैठे हैं। अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो ईडी कार्रवाई करेगी। अगर जिन्होंने गड़बड़ नहीं की तो ईडी से डर कैसा।

बीकानेर पूर्व-पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी क्रमश: सिद्धीकुमारी-जेठानंद व्यास के नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह का जनसैलाब आज बीकानेर की सड़कों पर देखने को मिला है ये जनसैलाब गवाह है बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा।

इस अवसर पर मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार, पूर्व विधानसभा प्रभारी सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, महामंत्री मोहन सुराणा के साथ काफी संख्या में आमजन व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story