मां करणी के दर्शन से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने शुरु किया चुनाव प्रचार
बीकानेर, 19 मार्च (हि.स.)। विश्वप्रसिद्ध मां करणी माता मन्दिर में शीष नवाकर बीकानेर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सघन चुनाव प्रचार अभियान प्रारम्भ किया। मेघवाल ने मां करणी से विकसित एवं खुशहाल बीकानेर एवं विकसित भारत के लिए मां करणी से प्रार्थना भी की।
देशनोक में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में जनसभा का आयोजन भी किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुये मेघवाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों के मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुये हैं। हमारा बीकानेर भी इस विकास की भागीरथी से अछूता नहीं रहा है। मां करणी के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशनाेक करणी माता मन्दिर के लिए प्रसाद योजना के कार्य भी स्वीकृत किये है जिसका लाभ लाखों दर्शनार्थियों को प्राप्त होगा। देशनोक के नजदीक से गुजरने वाले अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण से देष के कोने-कोने से देशनोक आने वाले दर्शनार्थियों को सड़क मार्ग की अतिरिक्त सुविधा भी उपलब्ध हुई है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चारण, बादल सिंह चारण, पार्षद आवडदान, नथमल सुराणा, पवन शर्मा, गिरीश हिन्दुस्तानी, गुलजार मोहम्मद, कमल नाहटा, रामनारायण ओझा, भवानी शंकर खत्री सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रचार अभियान को आगे बढाते हुये मेघवाल ने डेहरू माता मन्दिर में आयोजित फागोत्सव में भी शिरकत की। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, विप्र फाउण्डेशन के भंवर पुरोहित आदि भी उपस्थित रहे।
मेघवाल के सम्मान में हाॅकर्स एसोसिएशन बीकानेर द्वारा एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। मेघवाल ने एसोसिएशन द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण अभियान के आह्वान के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष पुखराज स्वामी, उपाध्यक्ष भंवरलाल साहू, महाचसचिव हनुमान गहलोत, सिराजुदीन कोहरी, बालेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।