हथाइयों और चौक पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने लोगों से की आत्मीयता से मुलाकात

हथाइयों और चौक पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने लोगों से की आत्मीयता से मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
हथाइयों और चौक पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने लोगों से की आत्मीयता से मुलाकात


जोधपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में अब स्टार प्रचारकों की पूरी टीम सक्रिय हो चुकी है। मारवाड़ में चुनाव प्रचार अभियान परवान चढ़ रहा है। एक-एक वोट के लिए भाजपा प्रत्याशी, नेता और जनप्रतिनिधि घर-घर दस्तक दे रहे हैं। जोधपुर सांसद और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अति व्यवस्तता के बावजूद कुछ समय निकालकर देर रात जोधपुर के भीतरी क्षेत्र में पहुंचे और हथाइयों व चौक पर जाकर लोगों से आत्मीयता से मुलाकात की। जोधपुर शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी अतुल भंसाली भी केन्द्रीय मंत्री के साथ गली-गली घूमे और राजस्थान में कमल चुनने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत का स्वयं का विधानसभा क्षेत्र भी जोधपुर शहर ही है। ऐसे में अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे गज्जू बन्ना की शहर के वाशिदों न लाड-कोड के साथ मनुहार की।

शेखावत शनिवार को दिनभर व्यस्त रहे और रात 11.30 बजे जालोरी गेट होकर सबसे पहले हनुमान चौक पहुंचे। यहां पर पार्षद सुरेश जोशी ने स्वागत किया। खाण्डा फलसा, जालप मोहल्ला, हाथी चौक आदि क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इसी दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेष लोढा भी पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात की। लोढा ने भी कुछ देर सम्पर्क किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत और भंसाली का पग-पग पर फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत गजेन्द्र सिंह नाम से ज्यादा गज्जू बन्ना के नाम से जाने जाते हैं। शहर की तंग गलियों में गज्जू बन्ना की हर घर में मिठाई और नमकीन खिलाकर मनुहार की गई। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बडे़ बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बुजुर्ग महिलाओं ने लाड-कोड के साथ गज्जू बन्ना के सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया। गज्जू बन्ना ने भी बच्चों का आशीर्वाद दिया। अनेक बार उन्होंने चॉकलेट जेब से निकालकर बच्चों को दी तो उनके चेहरे भी खिल उठे।

बिस्सा चौक पहुंचे तो यहां पर जय श्रीराम के नारों के साथ केन्द्रीय मंत्री शेखावत और भंसाली का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यहां पर दूध की कढ़ाई लगाई गई थी। साथ में गर्मागर्म पकोड़े, बेसन की चक्की और जलेबी। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री गज्जू बन्ना भी खुद को रोक नहीं पाए और सिकारे में गर्मागर्म दूध जलेबी का आनंद लिया। बिस्सा चौक में केन्द्रीय मंत्री शेखावत और भंसाली का साफा पहनाकर और फूल मालाओं से अभिनदंन किया गया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से संवाद करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं और कहा कि मोदी सरकार ने जो काम किया है, वो किसी प्रधानमंत्री ने इससे पहले नहीं किया। भारत को सर्वोच्च शिखर पहुंचाने के लक्ष्य के साथ आज भी मोदी पूरी तन्मयाता से कार्य कर रहे है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि राजस्थान सभी कमल को चुने और भाजपा की सरकार बनाएं। उन्होंने 25 नवम्बर को मतदान दिवस पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री करीब दो घंटे तक रात 1.30 बजे तक रुके। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास से मिलकर उनका भी आशीर्वाद प्राप्त किया। भीतरी शहर में सघन जनसम्पर्क के दौरान पार्षद सुरेश जोशी, मधुमती बोडा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story