भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने मनाया होली का पर्व

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने मनाया होली का पर्व


जोधपुर, 26 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। शेखावत विभिन्न संगठनों के होली मिलन कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि होली के त्योहार में ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, सबका भेद मिट जाता है। हमारे भी जीवन के सभी भेद मिट गए और हम सब एकजुट, एकमत, एक संकल्प के साथ विकसित भारत के लिए काम करेंगे।

मंगलवार सुबह शेखावत ने धर्मपत्नी नोनंद कंवर के साथ जसोल धाम माजीसा श्रीमातारानी भटियाणी, श्रीनाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ प्रसिद्ध जैन मन्दिर बालोतरा, श्रीखेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा और कल्याणपुर में नागाणा धाम पहुंचकर राठौड़ वंश की कुलदेवी मां नागाणा राय माताजी के दर्शन किए। सभी धार्मिक स्थल पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का बहुमान किया गया। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, भाजपा जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा साथ रहे।

होलिका दहन कार्यक्रमों में सहभागी बने

इससे पहले, शेखावत ने रविवार को धर्मपत्नी नोनद कंवर के साथ बीजेएस कॉलोनी के महाराणा प्रताप पार्क, आरटीओ ऑफिस के पास जोगमाया मन्दिर, उम्मेद क्लब, बीजेएस जेड एस सेक्टर कृष्ण मन्दिर, रातानाडा कृष्ण मन्दिर, पाल रोड समन्वय नगर स्थित समन्वय पार्क, ट्रैक्टर एसोसिएशन के अमृत नगर में आयोजित कार्यक्रम और निज निवास स्थान अजीत कॉलोनी में विधिवत होलिका का पूजन किया।

भाजपा प्रत्याशी शेखावत ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रधान चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग होली मनाई। उन्होंने चंग ढोल की थाप पर होली के गीत गाए और नाचे भी। दिनभर होली खेलने के बाद शाम को शेखावत गोकुल जी की प्याऊ जाकर चैनपुरा की गैर के सहभागी बने। उन्होंने गैरियों के साथ ढोल और चंग बजाया। शेखावत मंडोर रावजी की गैर में भी शामिल हुए। शेखावत जालोरी गेट से दुपहिया वाहन पर सवार होकर नव चोकिया पहुंचे और सोहन फाग के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरक हुए। शील गायन के ख्यात कलाकार रंगकर्मी स्वर्गीय माईदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। शेखावत जोधपुर प्रेस क्लब के होली स्नेह मिलन फागोत्सव में शामिल हुए और मीडिया के साथियों संग चंग ढोल की थाप पर नाचे और होली के गीत गाए।

जीजी का लिया आशीर्वाद

केंद्रीय मंत्री शेखावत होली की रामा श्यामा करने पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी के निवास पहुंचे। उन्होंने चरण स्पर्श कर जीजी से आशीर्वाद लिया और होली की शुभकामनाएं दीं। मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा भी साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story