केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल मंगलवार को उदयपुर में

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल मंगलवार को उदयपुर में
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल मंगलवार को उदयपुर में


उदयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल मंगलवार को उदयपुर संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं में लोकसभा में जीत का मंत्र फूकेंगे। उदयपुर के बलीचा स्थित कृषि मंडी परिसर में तीन लोकसभा क्षेत्र उदयपुर, चित्तौड़ व डूंगरपुर- बांसवाड़ा के बूथ स्तर एवं उसके ऊपर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन होगा। गृहमंत्री शाह संबोधित कर आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक प्रमोद सामर ने बताया कि गृहमंत्री शाह पहले बीकानेर में एक कार्यक्रम को संबोधित करके दोपहर बाद उदयपुर पहुंचेंगे। बलीचा स्थित कृषि मंडी परिसर में तैयारिया पूर्ण हो चुकी हैं। प्रदेश महामंत्री दामोदर लाल अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान आदि के सान्निध्य में सभी तैयारियां को मूर्त रूप दिया जा चुका है। विशाल डोम बनाया गया है। मंच व्यवस्था का कार्य जिला उपाध्यक्ष तखत सिंह शक्तावत, महामंत्री किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़ एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य भंवर सिंह पवार के निर्देशन में हुआ है। उसी प्रकार आईटी का कार्य शहर जिला महामंत्री मनोज मेघवाल, तुषार जिंदल, यशवंत मंडावरा एवं एडवोकेट मनीष शर्मा देख रहे हैं। इसी प्रकार सेफ हाउस प्रमुख के रूप में दीपक शर्मा, नानालाल वया, प्रेम सिंह शक्तावत, अतुल चंडालिया, दीपक बोलिया एवं रवि नाहर इस कार्य को देखेंगे।

शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर लाल अग्रवाल ने पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा प्रत्याशी चुन्नीलाल गरासिया भी मौजूद थे।

बैठक में प्रत्येक मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र एवं बूथ के प्रमुख कार्यकर्ता एवं उसके ऊपर के स्तर के कार्यकर्ताओं को उपस्थित रूप से सूचित कर कार्यक्रम में उनकी सहभागी का सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी दी गई।

भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर ठीक 01:15 बजे प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर से सीधे उदयपुर पहुंचेंगे जिनका एयरपोर्ट पर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें सभा स्थल पर लाया जाएगा जहां पर उनका उद्बोधन होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल सहित प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, हेमंत मीणा गौतम दक, झाबर सिंह खर्रा, प्रदेश प्रभारी विजया रहाटकर, सांसद कनकमल कटरा, अर्जुन लाल मीणा आदि भी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story