राजस्थान के बाड़मेर में मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित
बाड़मेर, 6 नवंबर (हि.स.)। जिले में इस सीजन में मलेरिया के केस प्रदेश में सबसे ज्यादा सामने आए है। जिले में 31 अक्टूबर तक कुल 953 केस मिल चुके है। सर्वाधिक केस मिलने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने बाड़मेर जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और यहां पर केस के कारण, रोकथाम की गतिविधियों और सैम्पलिंग के तरीकों आदि का निरीक्षण किया। टीम में पांच लोग शामिल रहे।
मलेरिया का असर बाड़मेर जिले में बहुत अधिक हुआ है। एक-दो गांवों में कलस्टर भी सामने आए थे। रोजाना 15 से 20 रोगी तक मिले है। अब कुछ समय से मलेरिया नियंत्रित हुआ है। लेकिन, पॉजिटिव केस पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम बाड़मेर आई और यहां शहरी और ग्रामीण इलाकों में मलेरिया के हालात का जायजा लिया। टीम ने रिपोर्ट तैयार की है, जो मुख्यालय को भेजी जाएगी।
बाड़मेर जिले में टीम ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम सदस्य जिले के रामसर, भाडखा, बाड़मेर शहर और आसपास, धोरीमन्ना, बालोतरा, सिवाना सहित ऐेसे इलाकों का दौरा किया, जहां पर मलेरिया के केस मिले। टीम ने जिला अस्पताल की लैब का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने नमूने लेने के तरीके और स्लाइड जांच का जायजा लिया। टीम ने टेक्नीशियंस को नमूने लेने और जांच करने के सटीक तरीकों के बारे में भी बताया।
मंत्रालय से आई पांच सदस्यीय टीम ने मलेरिया की रोकथाम को लेकर जिले में चलाई जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही मलेरिया नियंत्रण के उपायों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने चिकित्सा कार्मिकों को नियंत्रण के तरीके बताए। टीम ने जिप्सम क्षेत्र में जमा पानी का सुखाने के लिए स्थानीय प्रशासन से भी चर्चा की। पांच सदस्यीय टीम में चार तकनीशियन और चिकित्सक शामिल थे।
सीएमएचओ डॉ. सीएस गजराज ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम बाड़मेर आई थी। टीम ने यहां मलेरिया केस और रोकथाम के उपायों आदि की जानकारी ली। जिले में मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जिले में रोकथाम गतिविधियों को लेकर टीम ने संतोष जताया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।