प्रदेश के विकास को मिलेगी नई रफ्तार- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश के विकास को मिलेगी नई रफ्तार- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़


जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय उर्जा और शहरी विकास मंत्री आदरणीय मनोहर लाल खट्टर के साथ आज उर्जा मंत्री राजस्थान सरकार और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने केंद्रीय बजट 2024-25 पर पत्रकारों के संग महत्त्वपूर्ण चर्चा की।

पत्रकारों के संग चर्चा में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह बजट देश के विकास को नई रफ्तार देने वाला बजट है। गरीब, महिला, किसान और युवाओं के समग्र विकास होगा।

इस बजट में सौर ऊर्जा व हरित ऊर्जा को बढ़ावा दिया गया है। इस बजट से देश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही इस बजट में रोजगार और कौशल एवं युवाओं और श्रमिकों की जरूरतों का ख्याल रखा गया है। व्यापारियों, एमएसएमईएस के लिए उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे। इस बजट से देश के आर्थिक विकास में हर वर्ग का योगदान सुनिश्चित हो सकेगा। राजस्थान का आर्थिक विकास होगा युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story