केंद्रीय बजट मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान: मदन राठौड़

जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने केंद्रीय बजट 2025—26 को मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान बताया। राठौड़ ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 12 लाख तक की आय में इनकम टैक्स की छूट प्रदान करते हुए देश के मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणा की। यह बजट किसान, युवा, महिला और गरीब के कल्याण एवं उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा विकसित भारत के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पिछले दस साल में बहुमुखी विकास किया है। अब अपने तीसरे कार्यकाल में विकास की नई इबारत लिखते हुए गरीब और मध्यम वर्ग की आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया है। इससे देश के 7.7 करोड़ किसान वर्ग लाभान्वित होगा। एमएसएमई, कृषि, निवेश और निर्यात पर बजट में विशेष फोकस किया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया, इम्पलॉयमेंट और इनोवेशन, एनर्जी सप्लाई, खेल डेवलपमेंट, एमएसएमपी का विकास सरकार की विकास यात्रा में शामिल हैं। इसका ईंधन रिफॉर्म्स हैं। ग्रामीण संपन्नता और अनुकूलन निर्माण राज्यों की भागीदारी से शुरू किया जाएगा। कौशल, निवेश से कृषि में रोजगार का सुधार होगा। इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में विकल्प पैदा करना है। बजट में किसानों के साथ ग्रामीण महिलाओं तथा छोटे किसानों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश