सौ दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत तीन हजार आवास आमजन को कराएं उपलब्ध: आवासन आयुक्त
जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट सौ दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत आमजन को आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से लगभग तीन हजार मकान और फ्लैट्स की योजनाएं शुरू की गई है। गौतम शुक्रवार को मण्डल मुख्यालय पर सौ दिवसीय कार्य योजना के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
आयुक्त ने कहा कि मण्डल कम आय वर्ग सहित विभिन्न वर्गों को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने अभियंताओं को विशेष निर्देश दिये कि वे जरूरतमंद तबके को केन्द्र में रखते हुए आवासीय योजनाओं की कार्य योजना बनाएं। उन्होंने प्रदेश के सभी अंचलों मुख्यतः संभागीय मुख्यालयों पर आवासीय योजना शुरू करने के निर्देश प्रदान किये ताकि सभी प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण आवास मिल सकें।
बैठक में विभिन्न जिलों में 2,994 स्वतंत्र आवास एवं फ्लैट्स की योजनाओं पर चर्चा की गई। इसमें जयपुर, जोधपुर, भिवाड़ी, हनुमानगढ़, धौलपुर, बांसवाड़ा, नागौर, सिरोही, अजमेर जिलों में स्थित योजनाएं षामिल हैं। मुख्य अभियंता मुख्यालय मनोज गुप्ता, मुख्य अभियंता-प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता-द्वितीय भजन लाल गुणपाल, मुख्य संपदा प्रबंधक दीपाली भगोतिया सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता बैठक में उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।