भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम कप्तान उदय सहारण बने गंगानगर लोकसभा के यूथ आईकन

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम कप्तान उदय सहारण बने गंगानगर लोकसभा के यूथ आईकन
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम कप्तान उदय सहारण बने गंगानगर लोकसभा के यूथ आईकन


श्रीगंगानगर, 19 मार्च (हि.स.)। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय प्रताप सहारण को गंगानगर लोकसभा चुनाव 2024 के तहत गंगानगर जिले का यूथ आईकन बनाया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोकबंधु, सहारण, जिला परिषद के सीईओ मृदुल सिंह, एडीएम प्रशासन विरेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य ने यूथ आईकन पोस्टर का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 19 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस पर आमजन से मतदान की अपील करते हुए सहारण ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता घरों से निकलकर मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहारण को युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि वे अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करें ताकि गंगानगर जिला एक बार फिर मतदान में अग्रणी रह सके। जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह ने भी सहारण को शुभकामनाएं देते हुए स्वीप गतिविधियों में सहयोग की अपील की।

उल्लेखनीय है कि स्वीप के तहत लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी, जिला परिषद के सीईओ मृदुल सिंह द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय सहारण को गंगानगर लोकसभा चुनाव 2024 के तहत गंगानगर जिले का यूथ आईकन बनाया गया है। सहारण ने फर्स्ट टाईम वोटर्स और युवाओं से भी लोकसभा आम चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है।

इस अवसर पर उदय सहारण के पिता संजीव सहारण, स्वीप समन्वयक रमन असीजा, स्निगधा सहारण, प्रधानाचार्य राकेश बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story