(अपडेट) बेकाबू डंपर ने 16 लोगों को कुचला, पांच की मौत, दस जयपुर रेफर

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) बेकाबू डंपर ने 16 लोगों को कुचला, पांच की मौत, दस जयपुर रेफर


(अपडेट) बेकाबू डंपर ने 16 लोगों को कुचला, पांच की मौत, दस जयपुर रेफर


दाैसा, 6 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के लालसोट शहर के बस स्टैंड पर रविवार सुबह बेकाबू डंपर ने 15 लोगों को कुचल दिया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लालसोट एएसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि गिट्टियां लेकर जा रहे डंपर ने ब्रेक फेल होने की वजह से बस स्टैंड पर खड़े लोगों व सामने आए वाहनों को कुचल दिया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को लालसोट जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दस घायलों को गंभीर हालत में दौसा व जयपुर के हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों का कहना था कि दिन में भारी वाहनों की नो एंट्री के बावजूद डंपर भीड़ भरे इलाकों में घुस रहे हैं। पुलिस ने हादसे के बाद डंपर का चालक को हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

लालसोट जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा ने बताया कि 15 लोगों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से चार की पहले ही मौत हो चुकी थी। हादसे में घायल एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है। मृतकों में लक्ष्मी महावर (14), रेवड़ (33) पुत्र गेंडालाल, महेश चंद्र शर्मा और रामहरि योगी की पहचान हुई है। वहीं, घायलों अजय (33) पुत्र जेनेंद्र, कस्तूरी (34) पत्नी रामफूल, पप्पू (50) पुत्र बहरूपिया, बिरमा (45) पत्नी जगदीश, अर्चना (35), हाकिम सिंह (60) छाजूसिंह, गोलू (14) पुत्र लल्लू महावर, मानसिंह (14) पुत्र बजरंग, उर्मिला (40) पत्नी शंभूदयाल और पूजा (30) को दौसा और दूसरे हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

सोनवाल ने बताया कि लालसोट से दौसा की ओर जा रहे रास्ते की ओर लंबी ढलान है। दोपहर के समय बजरी से भरा एक डंपर ढलान की ओर जा रहा था। इसी दौरान डंपर का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया। कई लोग डंपर की चपेट में आ गए। इसमें एक बच्ची और महिला समेत पांच लोगों की मौत हुई है। ये सही बात है कि सुबह आठ बजे से बड़े वाहनों की एंट्री शहर में बंद है। इसके बावजूद कैसे ये डंपर शहर में घुसा इसकी जांच कर रहे हैं। शहर में दो एंट्री पॉइंट हैं, दोनों पर पुलिस जाब्ता लगाया गया है, ताकि भविष्य में कोई वाहन दिन में शहर में न घुस पाए।

मंत्री—विधायकों ने जताई संवेदना

केबिनेट मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा ने एक्स नपर लिखा कि दौसा जिले के लालसोट बस स्टैंड पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे के दु:खद समाचार प्राप्त हुए। इस हादसे में कई लोगों की हुई असमय मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें। इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story