सीएम के कार्यक्रम से लौट रहे अधिकारी की बेकाबू कार तालाब में गिरी, मौत

WhatsApp Channel Join Now
सीएम के कार्यक्रम से लौट रहे अधिकारी की बेकाबू कार तालाब में गिरी, मौत


जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। कोटड़ा के मांडवा थाना इलाके में भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रम में ड्यूटी से लौट रहे ग्राम विकास अधिकारी की कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। डूबने से उनकी मौत हो गई। तालाब में कार गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे। कार तालाब में पलटी हुई पड़ी थी।

कार में उनके साथ एक अन्य युवक भी था, जो फौरन निकल कर भाग गया। तालाब के किनारे कोई रेलिंग नहीं थी।

थानाधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि शनिवार रात 9:15 बजे महाडी सरपंच का कॉल आया। उन्होंने बताया कि गांव के पास साबरमती नदी से सटे सुलाव तालाब में एक कार गिर गई है। टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक सरपंच और ग्रामीणों ने जेसीबी मंगवा कर कार को सीधा करवा दिया था। हादसे में सलूंबर जिले के सराड़ा क्षेत्र निवासी वीडीओ वाला राम मीणा (40) पुत्र नानजी मीणा की मौत हो गई।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया था। एसएचओ ने बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार जब वे यहां पहुंचे तो कार पानी में उल्टी पड़ी थी। छत पानी में और टायर ऊपर की ओर थे। कार में एक अन्य युवक भी था, जो तैर कर बाहर निकला और भीड़ के बीच वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि वह वीडीओ के साथ राजीविका स्वयं सहायता समूह में काम करने वाला सदस्य था। हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है।

बिकरनी पीएचसी टीम ने करीब आधे घंटे तक मौके पर वाला राम को सीपीआर दिया, लेकिन जान बचाने में सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव कोटड़ा सीएचसी पहुंचाया।

पुलिस ने कार को घटनास्थल के नजदीकी पुलिस चौकी पर रखवाया। वाला राम कोटड़ा पंचायत समिति की महाडी ग्राम पंचायत में वीडीओ के पद पर कार्यरत थे।

कोटड़ा उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार उदयपुर के गांधी ग्राउंड में शनिवार को सरकार के एक साल पूरे होने पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

इसमें सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरण करने के लिए उदयपुर के अरबन स्क्वायर मॉल के पास फूड चेकपोस्ट बनाया था। इस फूड चेकपोस्ट पर वाला राम की ड्यूटी लगाई थी।

उनको जिम्मेदारी दी थी कि कोटड़ा ब्लॉक से आने वाले लाभार्थियों को फूड पैकेट और पानी की बॉटल वितरित करेंगे। लाभार्थियों को जाते समय भी फूड पैकेट वितरित करेंगे। यहां उनके साथ टीम लीडर मेरपुर नायब तहसीलदार ककुआराम मीणा, भू-अभिलेख निरीक्षक कल्याणकारी भूत और पटवारी पवन पंवार भी ड्यूटी पर थे।

वाला राम मीणा करीब डेढ़ साल से महाडी पंचायत में पोस्टेड थे। इससे पहले वह जयसमंद में रहे। उनका परिवार उदयपुर में रहता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story