संस्कृत विश्वविद्यालय में यूजीसी शोध नियम-2022 लागू

संस्कृत विश्वविद्यालय में यूजीसी शोध नियम-2022 लागू
WhatsApp Channel Join Now
संस्कृत विश्वविद्यालय में यूजीसी शोध नियम-2022 लागू


जयपुर, 10 जून (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में सोमवार हुई अनुसंधान बोर्ड की बैठक में पीएचडी के नए नियम लागू करने का निर्णय हुआ।

अनुसंधान केंद्र निदेशक डॉ. राजधर मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के विनिमय 2022 के अनुसार शोध नियमों लागू करने का निर्णय हुआ। विश्वविद्यालय में अब पीएचडी इन्हीं नियमों के अनुसार होगी। डॉ. मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय में नियमित डीलिट करने का नियमों के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। साथ ही प्रीपीएचडी परीक्षा के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में प्रो. ताराशंकर शर्मा, प्रो. राजेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रो. अशोक तिवारी, प्रो. अरविंद विक्रम सिह, प्रो. सीताराम शर्मा और शास्त्री कोसलेंद्रदास सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story