नहीं बनने देंगे उड़ता बीकानेर, कलेक्ट्रेट पर एकत्र हाेकर प्रबुद्धजनों ने निभाई अपनी भागीदारी
बीकानेर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। उड़ता बीकानेर नहीं बनने देंगे का स्लोगन लिए हुए बीकानेर के नागरिक आज कलेक्ट्रेट पर नजर आए। नशे के खिलाफ मुहिम में सर्वसमाज और राजनीतिक दलों के लोग इस दौरान मौजूद रहें। सभी ने एक स्वर में कहा कि नशा कभी भी हमारे घर तक पहुंच सकता है। ऐसे में जरूरत है कि शहर में तेजी से फैल रहे इस नशे को जड़ से खत्म किया जावे।
इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से सिगरेट पर क्रॉस का चिन्ह लगाते हुए भी दर्शाया गया। वहीं फलेक्स जिसमें लिखा गया कि नशा है शैतान, लेता है जान, घर परिवार कर देता है बर्बाद जैसे स्लोगन भी दिखाई दिए। अभियान के तहत आज ज्ञापन देने का कार्यक्रम था। जिसमें सर्वसमाज के प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता, नारी शक्ति, समाज के प्रबुद्धजनों ने अपनी भागीदारी निभाई।
इस दौरान महामंडलेश्वर सरजु महाराज ने कहा कि नशा शहर की युवा पीढ़ी के लिए घातक है। ऐसे में युवाओं ने जो ठाना है उसमें हर बीकानेरी को सहयोग करना है।
भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस नशे की तस्करी में लिप्त है। थानों में लगे हुए पुलिसकर्मी कार्रवाई होने से पहले ही सूचना तस्करों तक पहुंचा देते हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि सालों से थानाें में जमे पुलिसकर्मियों को बदला जावे। मेड़तिया ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि शहर को हम उड़ता बीकानेर नहीं बनने देंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता गोवर्धन सिंह ने कहा कि हमें खुद ही भगत सिंह बनना होगा। जिसके लिए आज से ही कमर कस लेनी चाहिए। सिह ने कहा कि मंथली लेने वालों के भरोसे ये नशा बंद नहीं होगा बल्कि इसके लिए हम सबको आगे आकर लड़ाई लडऩी पड़ेगी।
शिवलाल गोदारा ने कहा कि आज नशा शहर के साथ-साथ गांवों में अपनी जड़े जमा रहा है। ऐसे में हम सबके सामने चुनौती है कि इसे सब मिलकर रोकने का काम करेंगे।
वेद व्यास ने कहा कि आज हम सब मिलकर प्रशासन को चेतावनी देने आए है और ज्ञापन के माध्यम से आज से ही आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। हम सब साथ मिलकर लड़ाई लडेंगे। व्यास ने सर्वसमाज और जनप्रतिनिधियों को साधुवाद भी दिया।
तोलाराम सियाग ने कहा कि शहर में बढ़ता नशा आने वाली पीढिय़ों को बर्बाद कर देगा। आज अगर यह आवाज उठी है तो इस चिंगारी को अब बुझने नहीं देना।
इस दौरान जसराज सिंवर, पार्षद प्रफुल्ल हाटीला, जितेन्द्र सिंह भाटी, सुधा आचार्य, मनीष पुरोहित नटसा, विजय सिंह राठौड़, तोलाराम सियाग, नरेन्द्र सिंह स्याणी, विक्रम सिंह, अधिवक्ता बजरंग, पार्षद महेन्द्र बडग़ुजर, अयूब कायमखानी, सलीम भाटी, पार्षद रमजान कच्छावा, मनोज विश्नोई, गोविंद सारस्वत, प्रदीप सारस्वत, रामदयाल गोदारा, कृष्ण गोदारा, हेमन्त कातेला, यशवर्धन, विकास शर्मा, राजेश नाथ सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।