एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम
उदयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उदयपुर का कोई ऐसा नहीं छूटा जहां राम का नाम नहीं गूंजा। जिधर भी कदम बढ़े, उधर यही सुनाई दिया, एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम।
समूचे उदयपुर जिला सुबह से ही राममय हो गया। हर तरफ राम नाम की गूंज रही। कहीं कलश यात्रा हुई तो कहीं शोभायात्रा, कहीं छप्पन भोग हुए तो कहीं महाप्रसादी, कहीं सुंदरकाण्ड हुए तो कहीं हनुमान चालीसा, कहीं भजन कीर्तन हुए तो कहीं जमकर आतिशी गूंज रही।
उदयपुर में कई स्थानों पर एलईडी लगाकार अयोध्या का सीधा प्रसारण देखा गया। हर बाजार केसरिया पताकाओं से सजाया गया। रात को रंगबिरंगी रोशनी से बाजार लकदक रहे। कई मंदिरों में अखंड रामायण पाठ भी हुए। शहर में 12 सार्वजनिक स्थलों पर आमजन को बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या में होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कलेक्टर अरविंद पोसवाल के अनुसार सुखाड़िया सर्कल, पुला कच्ची बस्ती, मोहता पार्क सूचना केंद्र, शिव मंदिर सेक्टर-4, जैन मंदिर सेक्टर-3, साइफन चौराहा, रामपुरा गौरिया, प्रतापनगर चौराहा, नीमज खेड़ा स्कूल देवाली कच्ची बस्ती, फतहसागर पाल, देवनारायण मंदिर सुथारवाड़ा आयड़ और चित्रकुट नगर पार्क भुवाणा में एलईडी स्क्रीन लगवाई जहां से लोगों ने राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव देखा।
अरावली की उपत्यकाओं के बीच स्थित प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ भगवान श्रीराम के जयकारों और शंखनाद से गूंज उठा। गौरव केन्द्र के भक्ति धाम में बिराजित आराध्यों को 101 किलो लड्डू का भोग धराया गया और राम दरबार के समक्ष अनवरत भजन-कीर्तन की प्रस्तुति हुई। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि 11 बजे से एक बजे तक अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण देखा गया। इसके लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसिद्ध कलाकार शंकर शर्मा द्वारा बनाए गए छह गुना चार फीट के रामलला के चित्र का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी व पूर्व कुलपति प्रो. बीपी शर्मा, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट महावीर चपलोत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के कोषाध्यक्ष अशोक पुरोहित आदि अतिथि थे।
उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में चिकित्सकों व छात्र-छात्राओं ने सुंदरकाण्ड का पाठ किया। नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के सचिव डॉ. कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स, इन्टर्न उपस्थित थे। सुंदरकांड पाठ के बाद भजन-कीर्तन भी हुए। इससे पूर्व, मेडिकल छात्र-छात्राओं ने मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और सजावट की। प्राण प्रतिष्ठा के समय आतिशबाजी भी की गई।
माहेश्वरी समाज की ओर से भी दिन भर विविध आयोजन रखे गए। समाज के धानमण्डी स्थित भगवान श्रीजानकीरायजी मंदिर में छप्पन भोग का मनोरथ हुआ, शोभायात्रा निकाली गई, रंगोली सजाई गई और कारसेवकों का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज के महिला संगठन की ओर से भजन-कीर्तन किए गए और समाज के महेश घोष दल द्वारा घोष वादन किया गया।
साहू समाज की ओर से धानमण्डी में आयोजित कार्यक्रम में कारसेवकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उप महापौर पारस सिंघवी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
सुभाष नवयुवक मण्डल व राम भक्तों के सयुंक्त तत्वावधान में सुभाष चौराहा पर राम भक्तों का सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया थे।
मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में भगवान राम की वाहन रैली के साथ नगर भ्रमण करवाया गया। मेवाड़ जनशक्ति दल के संभाग महामंत्री डा नंदलाल जोशी ने बताया कि भगवान राम के साथ उदयपुर नगर भ्रमण किया गया। जिलाध्यक्ष आशीष गोयल ने बताया कि वाहन रैली को ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिनेंद्र शास्त्री तथा मुख्य संरक्षक निर्मल कुमार पंडित ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
उदयपुर के पुरोहितों की मादड़ी रोड नम्बर 4 स्थित दूदाजी देवरा लक्ष्मीनगर में मंशापूर्ण हनुमार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को विशाल शोभायात्रा एवं प्रतिमा स्थापना के साथ सम्पन्न हुआ। पण्डित जगदीश जोशी ने बताया कि सोमवार सुबह विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिला सिर पर कलश लेकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई मंदिर प्रांगण पहुंची।
नारायण सेवा संस्थान में विशेष उत्सव और आयोजन हुआ। संस्थान में विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांगों और उनके परिजनों, गुरुकुल के बच्चों, अनाथ बच्चों, आवासीय विद्यालय के बालकों व साधकों ने 108 संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ किया। संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव, सह संस्थापिका कमला देवी अग्रवाल मौजूद रहीं।
प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सेक्टर 8 में इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर से घोड़ी-बग्घी में प्रभु श्रीराम की तस्वीर विराजित कर बैंड की धुन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जेपी नगर, कान नगर, लक्ष्मीनगर, न्यू लक्ष्मीनगर, तिलक नगर होते हुए इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर शोभायात्रा पहुंची। शोभायात्रा में सैंकड़ों नर-नारी, युवक-युवतियां, बाल-गोपाल, भक्तिरस में डूबे प्रभु श्रीराम के जयघोष व भजन गाते हुए झूमते नाचते चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत और पुष्प वर्षा हुई।
चौराहे-सर्किल रोशनी से सजे
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह विद्युत सज्जा की गई है। इसमें रामपुरा चौराहा, सुभाष सर्कल, महाकाल चौराहा, राडाजी सर्कल, महाकाल चौराहा से राड़ाजी सर्कल, काला किवाड़ मोड, यूआईटी पुलिया व युआईटी सर्कल, फतहपुरा सर्कल, पुला पुलिया, आरके सर्कल, शोभागपुरा चौराहा, भुवाणा सर्कल, कलेक्ट्रेट कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, देहली गेट चौराहा, देहलीगेट फाउंटेन, आलोक स्कूल सेक्टर-13 मैन रोड, नीमज माता मंदिर देवाली, यूडीए और खेलगांव मैनगेट पर आकर्षक सजावट की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।