उदयपुर सांसद रावत को जान से मारने की धमकी
उदयपुर, 12 जून (हि. स.)। कुछ दिनों पूर्व जनजाति वर्ग से आने वाले कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिली थी, अब जनजाति वर्ग से ही आने वाले उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी मिली है। यूट्यूब पर उनके एक इंटरव्यू के वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा है, इसका कंगना की तरह गेम बजाना पड़ेगा। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से उच्च स्तरीय कमेटी जांच में जुट गई है। इसको लेकर सांसद रावत ने एसपी को भी सूचना दी है।
सोशल मीडिया पर यूट्यूब अकाउंट @kunibhagoraofficial3246 से एक कमेंट के जरिये रावत को धमकी दी गई है। इसमें लिखा है, कंगना रनौट की तरह गेम बजाना पड़ेगा। सांसद बनाकर गलती कर दी। यूजर ने लिखा है, बहुत जल्द ही उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा। तुम्हारी वाडिया (विसर्जन) उठने वाली है।
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि मंगलवार देर रात मुझे किसी कार्यकर्ता ने इस बात की जानकारी दी। बुधवार सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को इस मामले की जानकारी दी। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे उदयपुर एसपी योगेश गोयल को पूरी जानकारी दी है। देश और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी है तो कुछ लोग बौखलाहट में ऐसा कर सकते हैं। इसके पीछे कुछ सिरफिरे हो सकते हैं। गंभीरता से इसकी जांच करनी होगी। इसमें धमकी देने वाले की आईडी सबके सामने है। आरोपितों को वे नहीं जानते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी को भी दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। झाड़ोल उदयपुर जिले का ही एक विधानसभा क्षेत्र है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।