उदयपुर कांड : देवराज के नाम हो स्कूल, पूरे स्टाफ को निलम्बित करने की उठी बात
उदयपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर के भट्टियानी चौहट्टा सरकारी स्कूल में सम्प्रदाय विशेष के छात्र के चाकू वार से मारे गए सहपाठी 10वीं के देवराज मोची के मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आने के बाद लोगों में रोष बढ़ गया है।
दरअसल, यह बात सामने आई है कि चाकूवार से घायल होने के बाद देवराज को प्रिंसिपल की स्कूटी पर अन्य छात्र ही अस्पताल ले गए, जबकि पहले ही दिन से शिक्षा विभाग यह कह रहा था कि स्कूल का स्टाफ साथ गया। अस्पताल के रिकॉर्ड से यह खुलासा होने के बाद से स्कूल स्टाफ के प्रति भी लोगों की नाराजगी बढ़ी है। लोगों ने पूरे स्टाफ को निलम्बित करने की मांग रखी है जिससे आगे के लिए शिक्षकों को सबक मिले कि वे ऐसे मामलों को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं और अपने बचाव में झूठ कैसे बोल सकते हैं।
भाजपा आपदा राहत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने आईजी व जिला कलक्टर से यह मांग करते हुए सरकार से भी आग्रह किया है कि भट्टियानी चौहट्टा सरकारी स्कूल का नाम देवराज के नाम पर किया जाए। उन्होंने राज्य स्तर पर एक खेल प्रतियोगिता देवराज के नाम पर करने की मांग की। उन्होंने बताया कि देवराज होनहार छात्र था और उसने हाल ही जगन्नाथ रथयात्रा में राम का रूप धरा था। वह सनातनी छात्र था और नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।