उदयपुर सिटी-फारबिसगंज वीकली स्पेशल ट्रेन 6 मई से शुरू

WhatsApp Channel Join Now
उदयपुर सिटी-फारबिसगंज वीकली स्पेशल ट्रेन 6 मई से शुरू


उदयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 मई से शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन चार फेरे करेगी और 27 मई तक साप्ताहिक रूप से संचालित होगी।

रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09623) 6 मई से प्रत्येक मंगलवार को सायं 4:05 बजे उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जयपुर में रात 11:10 बजे पहुंचेगी, जहां 10 मिनट का ठहराव होगा, और फिर रात 11:20 बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी।

वहीं, फारबिसगंज-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09624) 8 मई से 29 मई तक फारबिसगंज से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को दोपहर 2:55 बजे जयपुर पहुंचेगी। फिर यह ट्रेन रात 12:40 बजे उदयपुर सिटी लौटेगी।

यह ट्रेन विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जैसे राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, और कई अन्य प्रमुख स्थानों पर। इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार और 1 गार्ड डिब्बा होगा, कुल मिलाकर 16 डिब्बों की व्यवस्था की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story