पुल से नदी में गिरी कार, दाे दाेस्ताें की मौत
उदयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। खेरवाड़ा थाना इलाके के नालाफला पुलिया पर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे
दोस्तों की कारें आपस में टकरा गई। पीछे चल रही दोस्तों की ही जीप से इतनी
जोर की टक्कर लगी कि आगे वाली कार बेकाबू होकर पुल से 15 फीट नीचे सागवाड़ा
की नदी में गिर गई। हादसे में दाे दोस्तों की पानी में डूबने से मौत हो गई,
जबकि तीन दोस्तों ने गाड़ी का कांच तोड़कर अपनी जान बचाई।
खेरवाड़ा
थानाधिकारी दिलीप सिंह के अनुसार हादसे में तिलकेश मीणा (25) और चिराग मेघवाल
(24) मौत हो गई है। दोनों खेरवाड़ा की गोविंद कॉलोनी में रहते हैं। तिलकेश
के पिता गोविंद राम डामोर से रिटायर्ड बीडीओ हैं। वहीं चिराग के पिता
फर्स्ट ग्रेड टीचर से रिटायर्ड हैं। पीछे जीप
में सवार मनीष पुत्र कैलाश मीणा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि ये लोग
अलग-अलग दाे गाड़ियों से रविवार को ऋषभदेव एरिया स्थित काकन सागवाड़ा के सालंग
बावजी मंदिर में दर्शन कर वापस आ रहे थे। आगे चल रही आई 20 कार में तिलकेश
मीणा और चिराग मेघवाल, तरुण, दिनेश और अनिल सवार थे। पिछली
कार में सहदेव और मनीष और अन्य थे। इस दौरान नालाफला पुलिया के पास जीप से
आगे चल रही कार को टक्कर लगी और वह बेकाबू होकर पुल से सागवाड़ा की नदी में
गिर गई। इसमें डूबने से तिलकेश और चिराग की मौत हो गई। जबकि तरुण, अनिल और
दिनेश कांच तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकले। पुलिस
ने बताया कि मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। जैसे ही शिकायत आएगी आगे
जांच की जाएगी।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक हादसे वाली जगह घाटियों से घिरी है। यहां कई
ऐसे मोड़ हैं, जहां आए दिन एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। जिस पुलिया से
नीचे कार गिरी, वहां बाउंड्रीवॉल नहीं बनी है। ग्रामीण कई बार स्थानीय
प्रशासन से बाउंड्रीवॉल बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं
हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।