नगरीय विकास कर बकाया होने पर 5 सम्पत्तियों को किया कुर्क, दो विवाह स्थल सीज

WhatsApp Channel Join Now
नगरीय विकास कर बकाया होने पर 5 सम्पत्तियों को किया कुर्क, दो विवाह स्थल सीज


जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम द्वारा मुरलीपुरा जोन में शुक्रवार को 5 सम्पत्तियों के नगरीय विकास कर बकाया होने पर कुर्क की कार्रवाई की गई, जिसमें 5 सम्पत्तिधारकों द्वारा 8 लाख 94 हजार 767 रुपये की राशि मौके पर ही जमा करवाया एवं दो विवाह स्थलों को पंजीयन शुल्क जमा नहीं कराने पर सीज की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारी मुरलीपुरा जोन संगीता जैन, राजस्व निरीक्षक अरविन्द सैनी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक शिवम सिसोदिया एवं राजस्व टीम मौजूद रही।

उपायुक्त मुरलीपुरा जोन पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कार्रवाई प्लाट नंबर 11 खसरा नंबर 906, 907 देव नगर बड़ारणा, मुरलीपुरा, प्लाट नंबर 1/2/3 खसरा नंबर 906, 907 देव नगर बड़ारणा मुरलीपुरा, 55 जे.ए. कॉलोनी, शिवशक्ति मिष्ठान भण्डार के पास, वीकेआई रोड नंबर 17, 54 जे.एस. कॉलोनी, शिवशक्ति मिष्ठान भण्डार के पास, वीकेआई रोड नम्बर 17 सभी 05 सम्पत्तियो को निर्देशानुसार कुर्क मुक्त कर दिया गया एवं 2 विवाह स्थलों जिसमें जे.एस. कॉलोनी, लक्ष्मी स्कूल के पास, रोड नंबा 17, जे.एस. कॉलोनी, लक्ष्मी स्कूल के पास, रोड़ नंबर 17 का पंजीयन शुल्क जमा नहीं कराने के कारण सीज की कार्रवाई की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story