ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
अजमेर, 1 जनवरी(हि.स)। किशनगढ़ के निकट सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक खाटू श्याम दर्शन के लिए घर से निकले थे।
जानकारी के अनुसार किशनगढ़ के आजाद नगर क्षेत्र निवासी कृष्णा कुमावत व रास बाबरा क्षेत्र निवासी कुणाल सिंह घर से मोटर साइकिल पर खाटू श्याम जाने के लिए घर से निकले थे। मोहनपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को घायलावस्था में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया। जहां पहुंचने पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस दोनों युवकों की शिनाख्त होने पर परिवारजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंप दिया। किशनगढ की गांधी नगर थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।