पार्वती नदी में दो युवक डूबे, तलाश जारी
धौलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। जिले के मनियां इलाके में मंगलवार को पार्वती नदी में दो युवक डूब गए। हादसा कौलारी थाना इलाके में सखवारा की रपट पर हुआ।
कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह कर्दम के मुताबिक मंगलवार दोपहर को सखवारा रोड पर पार्वती नदी की रपट पर दो युवकों के पार्वती नदी में डूबने की सूचना मिली थी। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना में कौलारी गांव के रहने वाले दो युवकों 22 वर्षीय योगेश तथा 23 वर्षीय दिलीप के सखवारा के पास में पार्वती नदी की रपट पर नहाने के दौरान पार्वती नदी में डूबने की जानकारी मिली है। इस सूचना पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा पार्वती नदी में युवकों की तलाश में बचाव अभियान चलाया जा रहा है,लेकिन देर शाम तक उनके बारे में कोई सूचना मिली है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।