स्कॉर्पियो-इनोवा की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीन घायल

स्कॉर्पियो-इनोवा की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीन घायल
WhatsApp Channel Join Now
स्कॉर्पियो-इनोवा की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीन घायल


जोधपुर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। सेतरावा के पास सोमवार शाम स्कॉर्पियो और इनोवा की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों इनोवा में सवार थे। वहीं स्कार्पियो सवार परिवार को भी मामूली चोट लगी है।

देचूं थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार शाम सेतरावा के पास स्कॉर्पियो और इनोवा की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद इनोवा पलट गई। उसमें सवार पांच लोगों में से दो हुकम सिंह (42) निवासी देडा और देवेंद्र सिंह निवासी सेतरावा की मौत हो गई। वहीं सेतरावा निवासी बिरमाराम, सुखदेव सहित एक बच्चा रावल घायल हो गए। जानकारी अनुसार स्कॉर्पियो में एक परिवार सवार था, जिन्हें मामूली चोट आई है। टक्कर के बाद राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां दो की मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story