जैसलमेर से दो युवा नासिक में होने वाले युवा महोत्सव में भाग लेंगे
जैसलमेर , 11 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक में बारह से सोलह जनवरी तक आयोजित होने जा रहे सत्ताइसवें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर से दो युवा प्रतिनिधित्व करेंगे। यह युवा महोत्सव इस बार विकसित भारत @2047 युवा के लिए, युवा के द्वारा थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
युवा महोत्सव में जैसलमेर जिले के रामगढ़ निवासी मनीष जांगिड़ (24),तथा धायसर निवासी करण परिहार (26)जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन करता है। नेहरू युवा केंद्र जैसलमेर के युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव में संपूर्ण भारत से हजारों युवा भाग लेंगे। जिसमें संपूर्ण देश की कला संस्कृति, इतिहास और ऐतिहासिक धरोहर के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
इस बार प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी बारह जनवरी को दोपहर 12.15 बजे महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और देश के युवाओं को संबोधित करेंगे। इस उद्घाटन भाषण का देशभर में सीधा प्रसारण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।