खेल-खेल में गर्म पानी से भरी बाल्टी में गिरे दो साल के मासूम की मौत
पाली, 28 जनवरी (हि.स.)। सोजत में खेलते समय दो साल का मासूम गर्म पानी से भरी बाल्टी में गिर कर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में लाए। जहां इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के सोजत सिटी में मोड पट्टा क्षेत्र में रहने वाला दो साल का मासूम महावीर पुत्र पिन्टू घर में खेल रहा था। इस दौरान नहाने के लिए गर्म पानी की बाल्टी भरी हुई घर में पड़ी थी। खेलते-खेलते मासूम बाल्टी में गिर गया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बाल्टी से बाहर निकाल सोजत सिटी हॉस्पिटल ले गए। जहां से उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रेफर किया गया। शाम को परिजन उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसकी देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।