विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों का एक ही स्थान पर समग्र प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों का एक ही स्थान पर समग्र प्रदर्शन


राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ और पुस्तिका का विमोचन

जोधपुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी एवं जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली द्वारा किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ पारंपरिक ढोल-थाली की मंगल धुनों एवं कच्ची घोड़ी लोकनृत्य प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। इसी क्रम में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।

प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित फोटो पैनल (स्टैंडी) के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास परियोजनाओं, उपलब्धियों एवं जनोपयोगी जानकारियों का समग्र प्रदर्शन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इसकी विषयवस्तु एवं प्रस्तुति की सराहना की।

उद्घाटन अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद आशीष कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत सुथार, पूर्व जेडीए अध्यक्ष प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़, त्रिभुवन सिंह भाटी, महेंद्र मेघवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के बहुविभागीय विकास कार्यों की प्रस्तुति

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता, जल संसाधन, पीएचईडी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, श्रम, ऊर्जा, खान एवं भू-विज्ञान, सार्वजनिक निर्माण, स्वायत्त शासन, नगरीय विकास, परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, उद्योग एवं वाणिज्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, वन, पर्यटन सहित अन्य विभागों के विकास कार्यों, योजनाओं एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है।

यह जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें आमजन सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।

विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य की दिशा में जनजागरूकता पर जोर

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने मीडिया से संवाद के दौरान कहा कि नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान की भावना को प्रतिबिंबित करती इस प्रदर्शनी को राज्य सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों का सशक्त प्रस्तुतिकरण है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं से व्यापक रूप से अवगत कराते हुए अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जाए, जिससे विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रभावी प्रगति हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story