दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक की भिड़ंत, घायलों को कटर मशीन से काटकर बाहर निकाला जयपुर रैफर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक की भिड़ंत, घायलों को कटर मशीन से काटकर बाहर निकाला जयपुर रैफर
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक की भिड़ंत, घायलों को कटर मशीन से काटकर बाहर निकाला जयपुर रैफर


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक की भिड़ंत, घायलों को कटर मशीन से काटकर बाहर निकाला जयपुर रैफर


दौसा, 2 जून (हि.स.)। दौसा जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आए दिन एक्सीडेंट सामने आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम कोलवा थाना क्षेत्र में धनावड रेस्ट एरिया के पास का है, जहां रविवार तड़के दो ट्रकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रक के केबिन में घायल बुरी तरह फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकलने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में गैस कटर से केबिन को काटकर घायलों को बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे पर पर आगे चल रहे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। संभवतया आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। हालांकि जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।

पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों में घायल बुरी तरह फंसे हुए थे। घायलों को निकालने के लिए करीब 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर गैस कटर मंगवाया गया। जिससे वाहनों के हिस्से काटकर घायलों को बाहर निकाला। हादसे में नाजिम (22) पुत्र सटीक अहमद निवासी बिजनौर, अफजल (30) निवासी जयसिंहपुर थाना नूह हरियाणा एवं जावेद (35) निवासी मुरादाबाद घायल हो गया, जिसे दौसा से जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटाया और ट्रेफिक सुचारू कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/चरण/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story