राजसमंद क्षेत्र में दो ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
राजसमंद क्षेत्र में दो ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी


राजसमंद, 25 दिसंबर (हि.स.)। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की गई हालिया मुलाकात के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। राजसमंद संसदीय क्षेत्र की रेल सुविधाओं को लेकर हुई बातचीत के बाद केंद्र सरकार ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्र के लोगों को यात्रा में राहत मिलेगी, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि नाथद्वारा से देवगढ़ के बीच ब्रॉडगेज लाइन का कार्य तेजी से प्रगति पर है तथा देवगढ़ से आगे ब्रॉडगेज विस्तार को लेकर भी शीघ्र स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रही हैं। सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार संवाद के माध्यम से क्षेत्र की अन्य मांगों पर भी सकारात्मक निर्णय होने की संभावना है।

रेलवे द्वारा जिन दो ट्रेनों के ठहराव को तत्काल स्वीकृति दी गई है, उनमें ट्रेन संख्या 20481/82 भक्त की कोठी (जोधपुर)–तिरुचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव डेगाना में तथा ट्रेन संख्या 19271/72 भावनगर–हरिद्वार एक्सप्रेस का ठहराव रेण रेलवे स्टेशन पर निर्धारित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni

Share this story