गंभीर नदी में नहाते समय डूबे दो किशोर, सुबह शव पानी की सतह पर आए

WhatsApp Channel Join Now
गंभीर नदी में नहाते समय डूबे दो किशोर, सुबह शव पानी की सतह पर आए


भरतपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। बयाना सदर थाना इलाके के गांव खिरकवास में गंभीर नदी में सोमवार शाम नहाने उतरे चार लड़कों में से दाे की डूबने से मौत हो गई। दाे को ग्रामीणों ने पानी से निकाल लिया था। लापता लड़कों की तलाश के लिए रात 11.30 बजे तक एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह दोनों शव पानी की सतह पर आ गए। शव मिलने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

करौली के पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़ा गया था। खिरकवास गांव में सोमवार शाम काे चार लड़के गांव के बाहर नदी पर बनी पुलिया पर नहाने गए थे। इसी दौरान चारों पानी के तेज बहाव के कारण नदी में डूब गए। पास ही मौजूद ग्रामीण राम अवतार ने हिम्मत दिखाते हुए सौरभ और अवधेश को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन दो लड़के हेमेश (15) पुत्र दिनेश और लवकुश (16) पुत्र सतवीर गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों और एसडीआरएफ ने रात 11:30 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया था। मंगलवार सुबह दाेबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाना था। लेकिन इससे पहले ही दोनों बच्चों की डेडबॉडी पानी के ऊपर आ गई। स्थानीय ग्रामीण रमेश अधाना ने बताया कि पूरी रात ग्रामीण नदी के तट पर बैठे रहे। सुबह करीब छह बजे पुलिया के पास ही अचानक एक बच्चे हेमेश का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। इसके एक घंटे बाद ही सुबह सात बजे दूसरे बच्चे लवकुश का शव भी पानी के ऊपर आ गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला।

सदर थाना एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि दोनों बच्चों का मौके पर ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इसके लिए बयाना सीएचसी से मेडिकल टीम बुलाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story