नए उपभोक्ताओं के लिए दो स्कीम लॉन्च, एक रुपए में मिलेगी बीएसएनएल की 4जी सिम

WhatsApp Channel Join Now
नए उपभोक्ताओं के लिए दो स्कीम लॉन्च, एक रुपए में मिलेगी बीएसएनएल की 4जी सिम


जोधपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नए साल के मौके पर नए उपभोक्ताओं के लिए दो स्कीम लॉन्च की हैं। इनमें पहली योजना में नए मोबाइल ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपए में स्वदेशी 4जी सेवा ऑफर कर रहा है, जबकि दूसरी योजना में 625 रुपए प्रति महीने 2500जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट और 600 से ज्यादा टीवी चैनलों की सुविधा दी जा रही है।

बीएसएनएल जोधपुर क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक एन. राम ने बताया कि गत 27 सितंबर को बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सर्विस को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था। यह 1 रुपए वाली स्कीम नए उपभोक्ताओं एवं बीएसएनएल में पोर्ट-इन करके आने वाले उपभोक्ताओं के लिए है। इस ऑफर को पहले फ्रीडम ऑफर के नाम से लॉन्च किया गया था, जिसे यूजर्स की डिमांड को देखते हुए बढ़ाया गया है। इस विशेष ऑफर में नए उपभोक्ताओं को नई सिम के माध्यम से रोजाना 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तथा 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा प्रदान की जा रही है। निजी ऑपरेटरों की तुलना में यह ऑफर बहुत ही सस्ता है, क्योंकि प्राइवेट कंपनियां इसी तरह के प्लान के लिए 349 से 399 रुपए मंथली तक चार्ज करती हैं। वहीं बीएसएनएल के सिल्वर जुबिली प्लान में 75एमबीपीएस स्पीड पर 2500जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही कुल 600 से अधिक टीवी चैनल मुफ्त दिए जा रहे हैं, जिनमें 127 पेड चैनल भी शामिल हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को डिज्नी हॉटस्टार और सोनी लाइव जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉम्र्स का एक्सेस भी फ्री दिया जा रहा है। यह प्लान मात्र 625 रुपए प्रति माह की किफायती दर पर उपलब्ध है, जिसमें लोकल और एसटीडी दोनों तरह की अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी शामिल है। 2500जीबी डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है, लेकिन बेसिक ब्राउजिंग और ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए पर्याप्त रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story