मंदिर दर्शन कर लौटते समय बाइक फिसलने से दो सगे भाइयों की मौत
धौलपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। हाईवे पर आठ मील के पास बनी हवाई पट्टी पर मंगलवार को देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई हाईवे पट्टी से बाइक से गुजर रहे थे और उनकी बाइक स्लिप होकर सीधे खाई में जा गिरी। घटना के बाद बलवंतपुरा गांव में शोक छाया हुआ है। दोनों भाइयों के शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी ले जाया गया है।
वसई डांग थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद बुधवार सुबह मृतक हुकुम सिंह 52 वर्ष और कैलाशी 48 वर्ष के शवों की परिजनों की मौजूदगी में बसई डांग पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया।
जानकारी के अनुसार बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुरा, अतिराजपुरा निवासी दो सगे भाई हुकम सिंह और कैलाशी पुत्र प्यारेलाल कुशवाहा अपने घर में गुरुवार को एकादशी को होने वाले भजन-जागरण कार्यक्रम में अपने देवताओं को बुलाने के लिए गेंदा बाबा के दर्शन करने गए थे। दोनों भाई देवताओं की पूजा कर मिट्टी लेकर वापस घर लौट रहे थे। हादसा रात 8 से 9 बजे के बीच हुआ, जब दुर्घटना में मारे गए दोनों भाइयों की बाइक हवाई पट्टी से अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
रिपोर्ट के मुताबिक देर रात जब दोनों भाई घर नहीं पहुंचे तो ग्रामीण और परिजन उनकी तलाश करते हुए रात तीन बजे हवाई पट्टी पर पहुंचे, जहां मोबाइल की रिंग के आधार पर दोनों भाइयों के साथ हुई दुर्घटना का पता लगा। इसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने दोनों अचेत भाइयों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।