पृथ्वीराज नगर में 130 करोड़ से 5 चरणों में किया जा रहा सीवर लाइन डालने का काम

WhatsApp Channel Join Now
पृथ्वीराज नगर में 130 करोड़ से 5 चरणों में किया जा रहा सीवर लाइन डालने का काम


जयपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। जेडीए द्वारा पीआरएन में आमजन को सीवरेज की समस्या से राहत देने पर काम किया जा रहा है। जेडीए 130 करोड़ रुपए की लागत से पांच चरणों में पूरे पीआरएन क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का काम करेगा। अभी तक जेडीए दो चरण का काम पूरा कर चुका है। जिन स्थानों पर सीवरेज डालने का काम पूरा हो चुका है वहां पर जेडीए ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

जेडीसी मंजू राजपाल ने बताया कि पृथ्वीराज नगर दक्षिण में सीवर कार्य के लिए 130 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। यह कार्य 5 चरणों में करवाए जाने के लिए अलग-अलग कार्यादेश जारी किए गए हैं। प्रथम पैकेज में सीवर के पूर्ण कार्य- मय सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण किया गया है। इसमें इस्कॉन रोड से रीको कांटा तक की समस्त पीआरएन की कॉलोनियों में कार्य किया गया है। द्वितीय चरण में इस्कॉन रोड से मांग्यावास रोड तक की सभी कॉलोनीयों में सीवर लाइन डालने का कार्य किया गया है। इसमें 71 किलोमीटर का कार्य पूर्ण कर 21 किलोमीटर सड़क जीएसबी एवं डब्ल्यूबीएम एवं 3.5 किलोमीटर सड़क पर डामर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष पीआरएन क्षेत्र में तीन पैकेजों में 107 किलोमीटर सीवर डालने का कार्य किया जा रहा है। इस क्षेत्र में 10 किलोमीटर जीएसबी एवं डब्ल्यूबीएम से सड़क मरम्मत की जा चुकी है।

अभियांत्रिकी निदेशक प्रथम देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में सीवर लाइन डालने का कार्य बारिश के कारण रोक दिया गया है। जीएसबी एवं डब्ल्यूबीएम से सड़क मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। वर्षा के कारण होने वाले गड्डों को जीएसबी एवं डब्ल्यूबीएम से भरवारा जा रहा है। पीआरएन क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा पानी की लाइन डालने का कार्य भी किया जा रहा है। इस कारण जहां पानी की लाइन डाली नहीं गई है। उन स्थानों पर सड़क मरमत के कार्य में देरी हुई है।

पूर्व में कॉलोनियो में सीवर लाइन एवं पानी की लाइन डालने के कारण सड़कों का निर्माण नहीं करवाया जा रहा था। वर्तमान में सीवर लाइन एवं पानी की लाइन डालने के पश्चात् सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

सीवर लाइन नहीं होने के कारण आम जनता द्वारा घरों का पानी (वेस्ट वाटर) सड़कों पर छोड़ा जा रहा था। जिसके कारण कई स्थानों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। सीवर लाइन चालू होने के बाद इस समस्या का निदान हो जायगा। सीवर लाइन डालने के उपरांत प्राप्त शिकायतों का तुरंत प्रभाव से निस्तारण किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार मीना / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story