वैन सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई, सगे भाइयों की मौत

वैन सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई, सगे भाइयों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
वैन सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई, सगे भाइयों की मौत


चित्तौड़गढ़, 1 जून (हिस)। जिले में शनिवार को बस्सी हाईवे पर एक हादसा हुआ है। इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में वैन जा घुसी। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हुई है, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया है। पुलिस की सूचना पर परिजन चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हुआ।

जानकारी में सामने आया कि बस्सी हाईवे पर धोरडिया गांव की सरहद में यह हादसा हुआ है। बस्सी इलाके में महादेव होटल के सामने पट्टियों से भरा कंटेनर खड़ा था। इस ट्रक में पीछे से आई वैन घुस गई। इस हादसे में वैन में आगे बैठे चालक और उसके पास बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो कि सगे भाई हैं। वहीं वैन में बैठे पांच अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सभी घायलों को संभाला और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद बस्सी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

बस्सी थानाधिकारी जयेश पाटीदार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही जाब्ते को मौके पर बहुत भेजा है। जिला चिकित्सालय पहुंच घायलों की जानकारी ली है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में हेवी वाटर कॉलोनी रावतभाटा निवासी बंशीलाल गर्ग के पुत्र मांगी लाल (58) व इसके भाई सुरेश उर्फ लक्ष्मी नारायण (52) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बसन्ती बाई (45) पत्नी मांगी लाल गर्ग, निवासी हेवी वाटर कॉलोनी रावतभाटा, चेतन (18) पुत्र हीरालाल निवासी खेरोदा जिला उदयपुर, चंचल (8) पुत्री गणपत लाल गर्ग, निवासी किशन करेरी डूंगला, परी पुत्री (5) कैलाश गर्ग निवासी किशर करेरी डूंगला, रौनक (4) पुत्र ललित गर्ग निवासी भरडिय़ा थाना भीण्डर उदयपुर घायल हो गए। इनमें से बसंती बाई, चेतन व रौनक को उदयपुर रैफर कर दिया।

हिंदुस्थान समाचार/अखिल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story