बीएसएफ की दो बड़ी कार्रवाई : डोडा पोस्त के साथ युवक को पकड़ा, सौ क्विंटल लकड़ी जब्त

बीएसएफ की दो बड़ी कार्रवाई : डोडा पोस्त के साथ युवक को पकड़ा, सौ क्विंटल लकड़ी जब्त
WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ की दो बड़ी कार्रवाई : डोडा पोस्त के साथ युवक को पकड़ा, सौ क्विंटल लकड़ी जब्त


बीकानेर, 6 मई (हि.स.)। भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर तस्करी और अवैध रूप से वनों की कटाई रोकने के लिए अब सीमा सुरक्षा बल आगे आया है। बीएसएफ ने गश्त करते हुए बीती रात दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बाइक पर भाग रहे एक युवक को पकड़ा गया, जिसके पास करीब डेढ़ सौ ग्राम डोडा पोस्त था। इसके अलावा अवैध रूप से पेड़ काटने वाले कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया है। सौ क्विंटल लकड़ी जब्त की गई है।

बीएसएफ 114 वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह ने बताया कि एक टीम ने 41 केवाईडी के पास गश्त के दौरान बाइक पर जा रहे भैराराम को रोकना चाहा तो वो निकल गया। इस पर पीछा करके उसे पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से डेढ़ सौ ग्राम डोडा पोस्त की एक थैली बरामद हुई। अब इसे खाजूवाला पुलिस के हवाले किया जाएगा। जहां से उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। ये भी पता लगाया जा रहा है कि भारत-पाक सीमा पर किस किस सामान की तस्करी हो रही है।

सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र में नहर व माइनरों के किनारे से हरे पेडों की अंधाधुंध कटाई कर वन माफियाओं द्वारा फैक्ट्रियों व आरा मशीनों पर परिवहन किया जा रहा है। 114वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल व बेरियांवाली वन विभाग की गश्ती टीम ने लकड़ियों से भरे एक ट्रैक्टर रेहड़े व 2 पिकअप गाड़ियों को पकड़ा हैं। बेरियांवाली रेंजर भेरवेंद्र सिंह ने बताया कि एक ट्रैक्टर रेहड़ा व 2 पिकअप गाड़ियों के साथ कुल 3 वाहनों को पकड़ा हैं, जिसमें से 100 क्विंटल लकड़ियां जब्त की गई हैं। इन लोगों के पास पेड़ो की कटाई व परिवहन को लेकर किसी प्रकार से कोई कागजात नहीं थे। वहीं बीएसएफ ने ट्रैक्टर रेहड़ा 21 केजेडी से व वन विभाग ने एक पिकअप गाड़ी 18 केजेडी व दूसरी पिकअप गाड़ी सीओ कार्यालय के सामने रावला रोड़ खाजूवाला से पकड़कर जब्त की हैं और वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story