कार पलटने से दो की मौत, दो घायल

कार पलटने से दो की मौत, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
कार पलटने से दो की मौत, दो घायल


झुंझुनू, 10 मार्च (हि.स.)। झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के अग्रवाली जोहड़ी के पास आज एक कार पलट गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को सूरजगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालात गंभीर होने पर दोनों घायलों को झुंझुनू के बीड़ीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां से एक घायल को जयपुर रेफर कर दिया गया।

सूरजगढ़ थानाधिकारी सुखदेव ने बताया कि कार सवार चार जने कालूराम की ढाणी से सूरजगढ़ आ रहे थे। इस दौरान अग्रवाली जोहड़ी के पास सूरजगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर कार असंतुलित होकर पेड से टकरा गई। इसके बाद कार पलट गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में अजय (30) पुत्र हवासिंह व मुकेश (30) पुत्र सत्यवीर जाट निवासी कालूराम की ढाणी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। गंभीर घायल प्यारेलाल (45) पुत्र जीतराम व पवन शर्मा (42) पुत्र गोकुलराम को झुंझुनू रेफर किया गया। यहां प्यारेलाल को जयपुर रेफर कर दिया गया है।

हादसे के बाद मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हादसे की खबर के बाद सूरजगढ़ थाना पुलिस व जीवन ज्योति रक्षा समिति की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों शव सूरजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखनावाएं गए है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story