झुंझुनू में बेकाबू कार ट्रक से टकराई दो की मौत

WhatsApp Channel Join Now
झुंझुनू में बेकाबू कार ट्रक से टकराई दो की मौत


झुंझुनू, 6 दिसंबर (हि.स.)। झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार डिवाइडर पार कर ट्रक से टकरा गई। हादसे में 10 दिन की नवजात बच्ची और उसके ताऊ की मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। मुकुंदगढ़ के सहायक थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि आज दोपहर को सूचना मिली कि सीकर-झुंझुनू हाईवे पर बलारिया मोड के पास एक अर्टिगा कार बेकाबू होकर सड़क डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस पर टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मुकुंदगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक 10 दिन की नवजात बच्ची और एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मेविश (10 दिन) और मोहम्मद मकसूद (47) निवासी टमकोर जिला झुंझुनू के रूप में हुई। हादसे में 10 दिन की बच्ची की मां, पिता गंभीर घायल हो गए। जिन्हें सीकर रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि टमकोर निवासी इकरामुद्दीन की पत्नी खैरूनिशा के 10 दिन पहले जयपुर में प्रसव हुआ था। इसके बाद से ही खैरूनिशा जयपुर में अपने जेठ मोहम्मद मकसूद के घर पर ही थी। मोहम्मद मकसूद जयपुर में ही चूडियां बनाने का काम करता था। शनिवार की सुबह खैरूनिशा और उसकी 10 दिन की बेटी मेविस, नवजात का पिता इकरामुद्दीन, ताऊ मोहम्मद मकसूद जयपुर से टमकोर के लिए निकले थे। इस दौरान गाड़ी मकसूद का भांजा रशीद चला रहा था। बलारिया मोड़ के पास टायर फटने से गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई और डिवाइडर पार कर नवलगढ़ से झुंझुनू आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दौरान रशीद बाल-बाल बच गया।

गाड़ी चला रहे रशीद ने बताया-इकरामुद्दीन अपने गांव टमकोर में ही चूडियों का कारोबार करता है। वहीं उसका बड़ा भाई जयपुर में कारोबार करता था। गर्भवती पत्नी के बेहतर इलाज के लिए इकरामुद्दीन उसे जयपुर ले गया था। डिलीवरी के 10 दिन बाद पूरा परिवार गांव जाने के लिए निकले थे। गांव पहुंचने से पहले ही ये हादसा हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश

Share this story