पैर फिसलने से तालाब में डूबे दो मासूम बच्चों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पैर फिसलने से तालाब में डूबे दो मासूम बच्चों की मौत


नागाैर, 25 अगस्त (हि.स.)। डीडवाना के शीतल कुंड बालाजी मंदिर के सामने स्थित गंदे पानी के तालाब में डूब जाने से दो बच्चों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कद्दू (4) पुत्र राकेश व राजू (3) पुत्र राकेश खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से दोनों मासूम गंदे पानी के तालाब में डूब गए। डूबने से दोनों की मौत हो गई। स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला और राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। डीडवाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना को लेकर परिजन अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार, नगर परिषद अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइए का प्रयास किया। धरने पर बैठे लोग मुआवजे, तालाब के चारों ओर बाउंड्री, नाले की सफाई व अन्य मांगे कर रहे थे। मांगों को पूरी किए जाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story