कुंड में गिरने से दो मासूम भाइयों की मौत, ढक्कन रह गया खुला तो खेलते-खेलते गिरे बच्चे
चूरू, 13 नवंबर (हि.स.)। सरदारशहर के बिल्लूवास रामपुरा गांव में कुंड में गिरने से सोमवार को दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बच्चे कुंड के पास खेल रहे थे। मां बाथरूम में कपड़े धो रही थी। बच्चों की आवाज नहीं आने पर मां बाहर आई तो दोनों बच्चे नहीं दिखे। पास ही बने कुंड का ढक्कन खुला दिखने पर उसके पास आई तो दोनों बच्चे उसमें दिखाई दिए। दोनों बच्चों को बाहर निकाला तो एक बच्चा दम तोड़ चुका था, दूसरे बच्चे की सांस चल रही थी, लेकिन उसने भी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
गांव के युवक सुनील कुमार ने बताया कि दोनों भाई चन्द्रभान (4) और हरिओम (2) घर के बाहर खेल रहे थे। सुबह दोनों की मां कविता कपड़े धोने के लिए कुंड में से पानी निकालकर ले गई थी। इस दौरान उससे कुंड का ढक्कन खुला रहा गया। कुंड 10 फीट गहरा था और उसमें पांच फीट पानी भरा हुआ था। मां अंदर बाथरूम में कपड़े धो रही थी। इस बीच जब वो दोबारा कुंड से पानी लेने आई तो उसे दोनों बच्चे बाहर नहीं दिखे। साथ ही कुंड का ढक्कन भी खुला हुआ देखा। जब वो कुंड के पास आई तो उसे कुछ आवाज आई। उसने देखा कि उसका बड़ा बेटा चंद्रभान पानी में छटपटा रहा है। वहीं छोटे बेटे हरिओम के शरीर में कोई हलचल नहीं है। दोनों बच्चों को कुंड में गिरा देख वह चिल्लाई और कुंड में कूद गई। इस बीच उसका देवर रामनिवास भी वहां आ गया। दोनों ने बच्चों को बाहर निकाला। छोटे बच्चे को मृत देखकर उसे वहीं छोड़ा और बड़े बच्चे को गांव के कुछ लड़कों को साथ लेकर सरदारशहर सीएचसी लेकर जाने लगे। करीब तीन किलोमीटर चले थे कि बोगेरा गांव के पास चंद्रभान ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद वे गांव लौट गए। अपने छोटे बेटे की मौत के सदमे में डूबी मां को जब बड़े बेटे की मौत की जानकारी मिली तो वह भी बेहोश हो गई।
पिता कासीराम गांव में ही किराने की दुकान चलाते है। वो भी घटना के आधे घंटे बाद वहां पहुंचे और पत्नी को संभाला। दोपहर तीन बजे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना दोनों बच्चों को अंतिम संस्कार कर दिया। बच्चों के पिता दुकान के साथ खेती करते है। वहीं चाचा रामनिवास पटवारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।