नया मानसूनी तंत्र बनने से जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में बारिश संभव, धौलपुर में दो इंच बारिश
जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के ऊपर बना डिप्रेशन पश्चिमी झारखंड व उत्तर पूर्व छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंच चुका है। इसके आगामी 12 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 18 सितंबर को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 19 सितंबर को भी मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश 18-19 सितंबर को होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को धौलपुर और भरतपुर में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में 44 मिमी दर्ज की गई। वहीं लगातार बारिश की बेरुखी के चलते प्रदेश के शहरों के पारे में उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को श्रीगंगानगर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और बादलों के बीच से धूप खिली। सुबह काले घने बादल छाए थे लेकिन बरसे नहीं। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज किया गया।
बीसलपुर में धीमी पड़ी पानी की आवक, चार गेट किए बंद
बारिश का दौर धीमा पड़ने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक में कमी होने लगी है। इससे चलते बीसलपुर बांध के चार गेट बंद कर दिए गए है। फिलहाल दो गेट से पानी की निकाली जा रही है। दो गेट खोलकर 6010 क्यूसेक पानी प्रति सेंकड छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में त्रिवेणी 3.30 मीटर पर बह रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।