तालाब में डूबने से दाे दोस्तों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
तालाब में डूबने से दाे दोस्तों की मौत


सीकर, 27 जुलाई (हि.स.)। जीणमाता थाना इलाके में दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। तीसरा दोस्त किनारे पर बैठा था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाल लिया है। जिन्हें पलसाना सीएचसी की मोर्चरी में ले जाया गया।

शनिवार दोपहर शिश्यूं निवासी राकेश, मुवालों की ढाणी निवासी छोटूराम और बनवारीलाल जीणमाता से कोछोर की तरफ जाने वाले तालाब की तरफ बाइक लेकर आए थे। यहां राकेश और छोटूराम तो तालाब में नहाने के लिए उतर गए। लेकिन बनवारी तैरना नहीं आने के कारण तालाब के किनारे ही बैठकर अपने हाथ-पैर धोने लगा। राकेश और छोटूराम पानी में तैरते-तैरते आगे की तरफ चले गए। माना जा रहा है कि पैर फिसलने से दोनों की डूबने से मौत हुई है। जीणमाता थानाधिकारी मनोज कुमार यादव के अनुसार घटना में राकेश (30) पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी शिश्यूं और छोटूराम (40) पुत्र हरदेवाराम निवासी मुवालों की ढाणी की मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story