स्कॉर्पियो पलटने से दो दोस्तों की मौत, दो गंभीर घायल

स्कॉर्पियो पलटने से दो दोस्तों की मौत, दो गंभीर घायल
WhatsApp Channel Join Now
स्कॉर्पियो पलटने से दो दोस्तों की मौत, दो गंभीर घायल


नागौर, 31 मई (हि.स.)। नागौर-जोधपुर हाईवे पर चिमरानी फांटा के पास देर रात करीब दो बजे इटली से आए दोस्त के साथ खाना खाकर लौट रहे चार युवकों की स्कॉर्पियो बैलेंस बिगड़ने से पलटी खा गई। हादसे में दो की दर्दनाक मौत हो गई। दो घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें इटली से फ्लाइट के जरिए गुरुवार को ही जयपुर पहुंचा शाहरुख भी शामिल है।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। चारों युवक घटना से करीब एक घंटा पहले ही एक होटल पर साथा खाना खाकर एक साथ घर लौट रहे थे। सदर सीआई अजय कुमार ने बताया कि जोधपुर हाईवे पर अचानक नील गाय के सामने आने से एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, गाड़ी में चार युवक सवार थे। हादसे में दो की मौत हो गई तो वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों युवक नागौर शहर के रहने वाले हैं। यह सड़क हादसा नील गाय के अचानक सामने आने की वजह से हुआ। हाईवे से गुजर रहे अन्य गाड़ी वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। चारों युवक दोस्त बताए जा रहे हैं, इनमें से शाहरुख इटली रहता है। तीन अन्य दोस्त उसे लेने पहले जयपुर एयरपोर्ट गए, फिर वहां से नागौर पहुंचे। शाम को वो चारों खाना खाने के लिए जोधपुर रोड स्थित एक होटल गए थे और वापसी में हादसा हो गया।

हादसे के बाद घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि गाड़ी चलते-चलते असंतुलित हो जाती है और पलट जाती है। हादसे में नागौर शहर के राठौड़ी कुआं इलाके के निवासी मधुसूदन कच्छावा (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अजमेरी गेट इलाके के निवासी शहजाद तेली(24) ने अस्पताल पहुंचते समय दम तोड़ दिया। इसके अलावा उस्मान (24) भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं शाहरुख (29) का नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story