उदयपुर के गंगू कुंड में दो युवक डूबे
उदयपुर, 31 मई (हि.स.)। उदयपुर के गंगू कुंड में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। उदयपुर के भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी जाप्ते के साथ पहुंचे और तुरंत सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया। गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए।। नगर निगम मेयर जीएस टांक भी मौके पर पहुंचे।
थानाधिकारी ने बताया कि अलवर हाल मीरा नगर उदयपुर निवासी कपिल शर्मा (32) पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा प्राइवेट जॉब करता था। वह वापस अलवर शिफ्ट होने वाला था। इसके लिए परिचित कार ड्राइवर गणेश मेहरा (43) पुत्र अंबालाल मेहरा को हायर किया था। कपिल ने सारा सामान भी पैक कर लिया था। उदयपुर से रवानगी से पहले वह ड्राइवर के साथ गंगू कुंड पर गया।
गर्मी ज्यादा होने के कारण दोनों नहाने के लिए यहां उतरे। गहराई ज्यादा होने से दोनों खुद को संभाल नहीं पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
गोताखोर दीपक वडेरा, नरेश चौधरी और प्रवीण सिंह की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला जा सका।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।