सडक़ हादसों में दो की मौत

सडक़ हादसों में दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सडक़ हादसों में दो की मौत


जोधपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के देवनगर और लूनी थाना क्षेत्रों में हुए सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। इस बारे में अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ थानों में रिपोर्ट दी गई है।

देवनगर पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी महेश पुत्र भगवानदास सिंधी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 42 साल का शशि कुमार 18 दिसम्बर को बिन बताए घर से निकल गया था। जिस बारे में देवनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवायी गई। 19 दिसम्बर को पता लगा कि मसूरिया रोड पर किसी वाहन के आगे वह आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस पर उसे लोगों ने एंबुलैंस की मदद से एमडीएम अस्पताल भिजवाया। मगर अब उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। देवनगर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दूसरी तरफ लूनी पुलिस थाने में कांकाणी निवासी मांगीलाल सुथार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पिता कांकाणी सरहद से निकल रहे थे। तब किसी वाहन संभवत: स्कार्पियो के चालक ने चपेट मेें ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल ले जाया गया। मगर उनकी उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story